मन्दिर निर्माण में सहायता राशि देकर भगवान शिव पर बेल पत्र चढाने के लिए बेल का पेड भी लगायी- बिन्दु बाला बिन्द

गाजीपुर: महिला सभा की महासचिव रीना यादव की अध्यक्षता में सदर विधान सभा की अध्यक्ष महिला सभा बिन्दु बाला बिन्द ने बिन्दपुरवा, सकरा, 375-सदर विधान सभा में महिलाओं को एकत्रित कर पीडिए का कार्यक्रम करके समाजवादी नितियों को बताते हुए कही कि अखिलेश सरकार बनने पर प्रतिमाह प्रत्येक महिलाओं को तीन हजार रुपये व 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। काली माता मन्दिर के पास ही नवनिर्माण हो रहे भगवान शिव मन्दिर में बिन्दु बाला बिन्द सपा नेत्री ने रु10,000/- का सहयोग राशि दी।

ग्रामीणों ने खुश होकर जयकारा किये। सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि मन्दिर के सुन्दरीकरण में आगे भी सहयोग करेगी। भगवान शिव पर बेल पत्र चढाने के लिए बेल का पेड भी लगायी।