गाजीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच रही है बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love
Bindu Bala Bind
Bindu Bala Bind
गाजीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच रही है बिन्दु बाला बिन्द
Bindu Bala Bind

Bindu Bala Bindगाजीपुर: ग्राम सभा-बीकापुर, सदर विधानसभा क्षेत्र में श्री काशीदास बाबा का भव्य महायज्ञ प्रसाद वितरण एवं महाभण्डारा का आयोजन मण्डल उपाध्यक्ष प्रधान संगठन, समाजवादी नेता, ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह यादव व इनके परिवार द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर समाजवादी पार्टी के नेता/नेत्रीगण एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण कर आशिर्वाद लिये और कामना किये कि सताईश में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बने।

विगत दिन आपसी जमीनी विवाद में सिधारी बिन्द उम्र-30 वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा मृतक का बडा सगा भाई जितेन्द्र उर्फ सिपाही बिन्द उम्र-32 वर्ष गम्भीर रुप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती इलाजरत है। इस सूचना पाकर सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द ने पीडित परिवार से जाकर मिली और कहा कि संज्ञेय घटना घटित होने के बाद धन, धर्म में कोई बदलाव नही होता है और विवादित अचल सम्पत्ति की स्थिति स्थिर ही रहती है लेकिन विवाद करने वाले दोनो पक्षो के लोगो का जीवन प्रभावित हो जाता है।
Bindu Bala Bind

हत्या के आरोपी पाटिदार जेल चले गये जबकि मृतक के परिवार वाले अपना एक बेटा खो दिये।

Bindu Bala Bind
Bindu Bala Bind
Bindu Bala Bind
Bindu Bala Bind

बिन्दु बाला बिन्द के कहने का मतलब है कि इस घटना में दोनो पक्षो की क्षति हुई है इसलिए उन्होने समाज से आग्रह किया कि जमीनी विवाद आपसी सुलह समझौता के माध्यम से कई बार बैठकर उचित रास्ता निकाने का प्रयास करे ताकि जान माल की क्षति फिर से किसी परिवार में न होने पावे।

Bindu Bala Bind
Bindu Bala Bind

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बाबा साहेब बोधीसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती आने के अवसर पर सप्ताहिक कार्यक्रम 8 अप्रैल, 2025 से 14 अप्रैल, 2025 तक में सपा जिला कार्यालय समता भवन पर स्वाभिमान-स्वमान समारोह के दौरान बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि
खत्म हो गई अगर सांसें तो कह नही सकते …
जब तक सांसे हैं हर सांस में सिर्फ आपका ही नाम है
क्योकि खुले आकाश में ये सांसे लेने व बोलने की आजादी का अधिकार आपका ही दिया हुआ है।

BINDU BALA BIND
BINDU BALA BIND
BINDU BALA BIND
BINDU BALA BIND

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *