गाजीपुर: समाजवादी पार्टी की बिन्दु बाला बिन्द ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या यूपी में विपक्ष की जमीन इतनी खाली थी, जितना एक्जिट पोल देश की बिकाऊ मीडिया द्वारा दिखाया जा रहा हैं ? क्या समाजवादियो को हताशकर अधिकारियों पर हेरा फेरी करने का दबाव है ? कई सवाल हैं ?
बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि आकलन करती हूँ कि अल्पसंख्यक वोट अगर पश्चिम बंगाल वाली समझदारी यहां दिखाये होगे यानी जैसे ममता बनर्जी के साथ गए थे, यदि ठीक वैसे ही अगर अखिलेश यादव जी के साथ गये होगे तो फिर अखिलेश यादव जी का 300 प्लस जाना निश्चित है ।
देश की बिकाऊ मीडिया से जानना चाहती हूँ कि
क्या प्रदेश मे बेरोजगारी कोई समस्या नही है ?
क्या खाद, गैस, सरसों तेल, डीजल, पेट्रोल की मॅहगाई से जनता को कोई तकलीफ नही थी ?
क्या कोरोना काल, एंम्बुलेस, अस्पताल में दाखिला, ऑक्सीजन, गंगा मे तैरती लाशों से किसी को परेशानी या तकलीफ नही हुई है ?
क्या साॅड़ो द्वारा फॅसलों का नुकसान नही होता है ?
देश की जनता जानती है कि करोड़ो रू० लेकर Exist Polls बनाऐ जाते है, जिससे कि वही सीटे EVM मे सेट की जा सके और जनता भी न भड़के । बंगाल में देश की बिकाऊ मीडिया 200 पार कहकर चुनाव जीतने की योजना बना रखी थी लेकिन बंगालियों के मुस्तैदी के वजह से आरएसएस व भाजपा की नहीं चल पायी थी ।
बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि Exist Polls एक साजिश का अंधकार है, जिसके जरीये वोटो को लूटा जा सकें । यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर भाजपा 100 के पार भी नही पहुच सकती है लेकिन शुक्र है कि EVM का जो जनता की आंख में धूल झोककर इन्हे सत्ता तक पहुचा देती है क्योंकि जब युवा परेशान है, चारों तरफ महंगाई है और 65% जनता BJP के खिलाफ है तो फिर वोट कौन दिया ?
10 मार्च को 10:00 बजे भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होगा और समाजवादी पार्टी 250 प्लस सीटें पाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है । यही जनता का असली सर्वे । यह बात मैं इसलिए कह रहीं हूँ क्योंकि ईवीएम फिलहाल प्रेग्नेंट है । अगर नॉर्मल डिलीवरी हुई तो सपा आएगी । यदि डाक्टर रूपी शासन प्रशासन के बल पर ऑपरेशन से डिलीवरी हुई तो भाजपा आएगी क्योंकि जब सोनोग्राफी टेक्नोलॉजी नहीं थी तब राजा के घरों में दाई अशर्फी के लालच में रानी का पेट देखकर कहती थी महाराज जी बेटा होगा लेकिन बाद में रानी को बेटी हो जाती थी । देश की बिकाऊ मीडिया भी दाई जैसी ही है ।
अंत में बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि बस यही कहना है कि यदि आरएसएस व भाजपा सरकार बना लेती है तो फिर #EVM_हटाओ, #लोकतंत्र_बचाओ का जनआंदोलन विपक्ष को करना होगा अन्यथा दलित पिछड़े व मुस्लिम समुदाय के लोग ग़ुलामी जैसा जीवन यापन करने पर मजबूर हो जायेगे ।
भाजपा व चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि यह ईवीएम मशीन कैसी है कि जब खराब होती है तब बस केवल भाजपा को ही वोट देती है । यह ईवीएम मशीन कैसी है कि जब कभी कही सरकार के गुलाम अधिकारियों की गाड़ी में पकड़ी जाती है तब बस केवल भाजपा को ही वोट देने के लिए ही ले जायी जाती है ।