गैर भाजपा शासित राज्यो में कुर्सी के लिए झूठ बोल रही है भाजपा- बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love
BINDU BALA BIND

गाजीपुर: बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यो में कुर्सी के लिए भाजपा झूठ बोल रही है। जैसे,
झारखण्ड के 21 लाख परिवारों को पक्का घर, मुफ्त बालू व नल कनेक्शन का उपहार

झारखण्ड के हर एक परिवार को 5 सौ में गैंस सिलिंडर त्योहारो पर 2 मुफ्त सिलिंडर का उपहार

झारखण्ड की हर बहना को 21 सौ रुपये प्रतिमाह यानि हर साल 25000 का उपहार

झारखण्डी युवाओं को 2.87 लाख रिक्त सरकारी नौकरी
5 लाख स्वरोजगार

झारखण्ड के स्नातक सहित स्नातकोत्तर युवाओ को हर माह 2 हजार राशि का उपहार

झारखंड में भाजपा प्रण कर रही है, कि सहारा के निवेशको की पाई पाई होगी वापसी …………….

आरएसएस की भाजपा ऐसा वादा अपने मेनेफेस्टो (घोषणा पत्र) में कर रही है और मीडिया खामोश है क्योकि मीडिया गोदी मिडिया है। अगर आज देश के 12 राज्यो में समाजवादी पार्टी की सरकार होती और किसी राज्य की सत्ता हाशिल करने के लिए समाजवादी पार्टी कोई चुनावी घोषणा कर देती तो देश की बिकाऊ मीडिया सपा सुप्रीमों आरदणीय श्री अखिलेश यादव जी को ढूढ ढूढकर कहती कि आप यह सब 12 राज्यो में क्यो नही पूरा कर रहे है, जहां समाजवादी पार्टी सरकार है, लेकिन मीडिया पक्षपाती हो गया है इसलिए कहा गया है कि देश का धन्नासेठ शोषक वर्ग, आम गरीब मजदूर किसान आदमी को देश की मीडिया चैनलो को खरीदकर पूरी जनता को अपने मकडजाल में उलझाकर वास्तविक सुख के लिए संघर्ष करने से रोकता है लेकिन पीडिए की जनता अब गोदी मिडिया के मकडजाल में नही फसेगी क्योकि पीडिए की जनता अब वास्तविक व सच्ची व सही खबर के लिए यूट्यूब देख रही है और देश के भविष्य अपने नेता सपा सुप्रीमों आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को बहुत ही गम्भीरता से ध्यानपूर्वक सुन रही है।

Bindu Bala Bind

इसलिए मैं आग्रह कर रही हूँ कि यदि आप बटकर आरएसएस की सरकार बनाते रहेगे तो अडानी अंबानी का कर्ज माफ होता रहेगा,
यदि पीडीए के आहवान पर एक होगे तो किसानों का कर्ज माफ होगा
यूपी में होने वाले 9 विधानसभा सीटो पर साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाये।