न तुमको रोटी मिलेगा न मिलेगा रोजगार, मंदिर-मस्जिद में फंसे रहो ताकि लूटे तुम्हे सरकार – बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love
बिन्दु बाला बिन्द

न तुमको रोटी मिलेगा न मिलेगा रोजगार, मंदिर-मस्जिद में फंसे रहो ताकि लूटे तुम्हे सरकार – बिन्दु बाला बिन्द Bindu Bala Bind

गाजीपुर: सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द ने व्यंग्य के रूप में कहा कि  बधाई हो बधाई क्योकि दो साल से पूरे देश में सेना की कोई भी रैली भर्ती नहीं आई है तथा पैरा मिलिट्री की बटालियनो में जवानों की संख्या को भी कम कर दिया है तथा महंगाई अपने चरम सीमा पर है, बावजूद भारतीय रेलवे ने 72 हज़ार नौकरी को समाप्त कर दिया है लेकिन आप बिल्कुल भी मत घबराइये क्योकि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवजी मिल गए हैं, सारी समस्याओं का एक झटके में समाधान हो जायेगा।

बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि जरा आप सोचिये कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद को औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़कर देवी-देवताओं की सभी मूर्तियों को हटाकर मस्जिद बनाया है तो फिर शिवलिंग को क्यों मस्जिद में ही छोड़ दिया ?
अंधभक्त दरअसल देश की जनता को बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह सब कर रहे है और ये हमेशा करते है, जब चुनाव आने वाला होता है । चुनाव से पूर्व अंधभक्तों के लिए कुछ तो टॉनिक चाहिए जो मिल गया है ।
मीडिया भी गजब की रिपोर्टिंग कर रही है जबकि देश से रोजी, रोजगार व सुरक्षा गायब है तो संविधान को समाप्त किया जा रहा है। औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई मगर शिवलिंग नहीं तोड़ा। शिवलिंग उसने भाजपा वालो के लिए सही सलामत रखा ताकि भाजपा व आरएसएस को सालो साल चुनाव जीतने में कोई कठिनाई न आए।

Bindu Bala Bind
Bindu Bala Bind

बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि अब लगता है कि ताजमहल के नीचे 15 लाख है और सालाना 2 करोड़ नौकरियां दबी हैं, जिसकी खुदाई करते ही सब निकलकर जनता को मिल जायेगा। अब लगता है कि जुमलेश्वर दास जी चाय वाय कुछ नहीं बेची बल्कि इसकी हरकतें देखकर तो लगता है कि ये स्टेशन पर चाय बेचने की कला सिखने के बजाय देश बेचने का हुनर सिखकर अपने उद्योगपतियों मित्रों की देश की सम्पत्तियों को बेच रहे है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे समझ से भाजपा से बेशर्म पार्टी इस देश में कोई नही होगी । आपको कहेंगे कि चीन का झालर मत लगाओ, बल्ब मत जलाओ और खुद मोदी सरकार 39 हज़ार रेल डब्बे का टेंडर चीन को दे दी है।
#75_गाजीपुर_लोकसभा_क्षेत्र_सपा #भाजपा
#dr_cum_leader #बृजेश_बिन्द_विक्की #BBB
#binodbind

#bindubalabind #बिन्दु_बाला_बिन्द
#आरक्षण #आरक्षण_नहीं_तो_भाजपा_को_वोट_नहीं