गजीपुर: थाना-करण्डा के अधीन एक गांव में गांव का ही निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक सिंह उर्फ बिल्ला ने दिनांक 28-07-2024 को ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता बच्ची की हालत नाजुक देख ट्रामा सेन्टर, बीएचयू, वाराणसी में भर्ती कराकर उपचार चल रहा है। घटना को लेकर गांव ही नही बल्कि पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक सिंह उर्फ बिल्ला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह हत्या के मामले में कई वर्षों तक जेल में रह चुका है, जो डेढ़ माह पहले जमानत पर बाहर आया था। आरोपी के घर के पास अपने दादा के साथ खेल रही की ढाई साल की बच्ची को घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले जाकर मानवता को तार तार करके दुष्कर्म कर दिया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो बच्ची के दादा दौडे और बच्ची की हालात देखकर चिल्लाये। कुछ देर में ही घर के अन्दर से अन्य लोग भी आ गये और सभी ने देखा कि बच्ची बेसुध पडी थी। रेप के बाद आरोपी फरार हो गया। खून से लथपथ होने पर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी और बच्ची के इशारे के व बच्ची के दादा के बयान के आधार पर आरोपी अशोक सिंह उर्फ बिल्ला को उसके घर से हिरासत में ले लिया है। इस बाबत जिला की महिला सभा समाजवादी पार्टी ने सामूहिक तौर पर जिलाधिकारी महोदया से मिलकर देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया व उ0प्र0 की महामहिम राज्यपाल महोदया सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया, केन्द्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली व प्रमुख सचिव (मा0मुख्यमंत्री) महोदय, उ0प्र0 शासन, लखनऊ को ज्ञापन देकर पीडित को न्याय दिलाने के लिए तीन सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए आग्रह की, जो निम्नलिखित है:-
1-अनुमोदन स्वीकृत कर पीडित परिवार को 30 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दिया जाये।
2-आरोपी अशोक सिंह उर्फ बिल्ला पर सुसंगत धाराओं में सबूत साक्ष्य के साथ मजबूत आरोप-पत्र को किताकर माननीय फास्ट ट्रैक जिला न्यायालय, गाजीपुर में तत्वरित प्रेषित करके दो माह में फांसी की सजा दिलाया जाये।
3-पीडित परिवार के जान-माल की सुरक्षा सहित रेप की शिकार हो चुकी बच्ची का शिक्षा-चिकित्सा 21 साल तक मुफ्त करने का आदेश पारित किया जाये और पारित आदेश की एक प्रति पीडित परिवार को उपलब्ध कराया जाये ताकि समय मौका पर काम आवे।
इस मौके पर महिला सभा की शौर्या सिंह राष्ट्रीय सचिव, रीना यादव जिला महासचिव, बिन्दु बाला बिन्द सदर विधानसभा अध्यक्ष, डा सीमा यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, धन्नो यादव नगर सचिव, अनिता यादव जिला सचिव सहित कई महिला सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव मौजूद थे। महिला सभा का कहना है कि हमारी मांगे नही मानी जायेगी तो इस जुल्म के खिलाफ पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की महिलासभा धरना प्रदर्शन करेगी।