BINDU BALA BIND
समाज के शांतिमय वातावरण में ही है स्त्री के गुणों का चरम विकास : बिन्दु बाला बिन्द
गजीपुर: समाजवादी पार्टी महिला सभा ने वि0ख0सदर के ग्राम-डिलिया में भगवती चैपाल का आयोजन किया जिसमें सुजाता यादव राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी गाजीपुर ने चैपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र व महिलाओं की सुरक्षा तीनों खतरें में है क्योंकि देश प्रदेश की कुर्सी पर बैठी तानाशाही सकरार संविधान व कानून को नही मानती है इसलिए हम आप सबको एकत्रित होकर सभा करना पड रहा है ।
महिला प्रक्रोष्ठ की जिलाध्यक्ष विभा पाल ने कहा कि जो सो रहे है, उन्हे जागना होगा, जो जाग गये उन्हे समझाना होगा, जो समझ गये उन्हे तैयार करना होगा, जो तैयार हो गए उन्हे समाजवादी पार्टी से जोडकर मैदान में उतारना होगा और जो मैदान में उतर गए उन्हे सपोर्ट करके समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा ।
बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि स्त्री के गुणों का चरम.विकास समाज के शांतिमय वातावरण में ही है । समाजवादी पार्टी की राजनीति दलित समाज के सम्मानए पिछड़ों के अभिमान और सर्वजन के विकास के लिए है । यही वजह है कि समाजवादी पार्टी जाति नहीं देश प्रदेश के गौरव की बात करती है । समाजवादी पार्टी का मतलब शासनए प्रशासनए अनुशासन है । गांव घर से आयी बहन माता, जो घरांे में भोजन पकवान बनवाने का काम करती है, जो भली भांति जानती है कि किसी भी भोजन का स्वाद बदला जा सकता हैए लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नही किया जा सकताए अर्थात बिना पढ़े ज्ञान प्राप्त नहीं किया जा सकता है और बिना समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए हक हकूक अधिकार नहीं लिया जा सकता है इसलिए समाजवादी पार्टी से गांव घर की महिलाओं को जोडना है । विज्ञान आपके कंकाल से यह तो पता कर सकता है, कि आप बूढे थे कि जवान, बच्चे थे कि किशोर, स्त्री थे कि पुरुष, पर विज्ञान यह कभी भी पता नही कर सकता है कि आप ब्राम्हाण थे कि क्षत्रिय, वैश्य थे कि शुद्र क्योंकि इनमें से कोई भी आप थे ही नही, केवल मानते भर थे और मानने को कोई भी मूल्य नही है, सिर्फ होने का ही मूल्य है । जो देश प्रदेश में मौजूद सरकार है, वह महिला विरोधी विरोधी सरकार है, भाजपा की सरकार होने से हम महिलाओं को कोई लाभ नही है, महिलाओं की इज्जत आबरुह के रक्षको को आरएसएस मुख्यालय नागपुर के दिवारो में चुनवा दी गयी है, जो समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही हम महिलाओं की रक्षा सुरक्षा हो सकेगी ।
इस मौके पर सुषमा यादव प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी, चिन्ता यादव प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी, रीना यादव जिला महासचिव महिला सभा, कंचन रावत जिला उपाध्यक्ष महिला सभा, विधायक जैकिशुन साहू, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव जिलाध्यक्ष, धनेश्वरी देवी, हेवली देवी, आशा यादव, सूरज राम बागी बिन्द आदि महिला पुरुष मिलाकर सैकडो लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन बिन्दु बाला बिन्द व अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी देवी ने किया ।