

Bindu Bala Bindगाजीपुर: ग्राम सभा-बीकापुर, सदर विधानसभा क्षेत्र में श्री काशीदास बाबा का भव्य महायज्ञ प्रसाद वितरण एवं महाभण्डारा का आयोजन मण्डल उपाध्यक्ष प्रधान संगठन, समाजवादी नेता, ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह यादव व इनके परिवार द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर समाजवादी पार्टी के नेता/नेत्रीगण एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण कर आशिर्वाद लिये और कामना किये कि सताईश में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बने।

हत्या के आरोपी पाटिदार जेल चले गये जबकि मृतक के परिवार वाले अपना एक बेटा खो दिये।


बिन्दु बाला बिन्द के कहने का मतलब है कि इस घटना में दोनो पक्षो की क्षति हुई है इसलिए उन्होने समाज से आग्रह किया कि जमीनी विवाद आपसी सुलह समझौता के माध्यम से कई बार बैठकर उचित रास्ता निकाने का प्रयास करे ताकि जान माल की क्षति फिर से किसी परिवार में न होने पावे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बाबा साहेब बोधीसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती आने के अवसर पर सप्ताहिक कार्यक्रम 8 अप्रैल, 2025 से 14 अप्रैल, 2025 तक में सपा जिला कार्यालय समता भवन पर स्वाभिमान-स्वमान समारोह के दौरान बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि
खत्म हो गई अगर सांसें तो कह नही सकते …
जब तक सांसे हैं हर सांस में सिर्फ आपका ही नाम है
क्योकि खुले आकाश में ये सांसे लेने व बोलने की आजादी का अधिकार आपका ही दिया हुआ है।

