गाजीपुर : बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि लोग कहते है कि कहना क्या है, इन रेत के बारे में, जो मुट्ठी में आते ही फिसल जाती है, ज़िंदगी की घड़ी भी ऐसी ही है जो आकर निकल जाती हैं ।
बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि मै बात कर रही हूँ, गरीबों के मसीहा, रामा देवी अस्पताल व ट्रांमा सेन्टर के प्रबन्धक व मिर्जापुर मझवा विधान सभा के लाल माननीय विधायक डा विनोद कुमार बिन्द जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, गोधनामोड मुगलसराय चन्दौली की माताजी “श्रीमती रामा देवी, निर्विरोध ग्राम प्रधान” आज वाराणसी के अस्पताल में आखिर सांस ली । माताजी का स्वर्गवास हुआ है क्योंकि समाज की ढेर सारी दुआये है ।
बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि समाज के लोगो को मालूम होना चाहिऐ कि 70 वर्षीय माताजी साल-2011 में ही गरीबो के मसीहा डाक्टर साहब जी से कही कि बेटा अब मैं नही जीऊगी, मर जाऊगी तो डाक्टर साहब ने माता रामाजी को कहे कि मेरी प्यारी माँ आप मत घबराओ, मरने की फालतू बात मत सोचो, आपका बेटा डाक्टर है, आपको इतनी आसानी से मरने नही देगा क्योकि आपको स्वस्थ्य होने की कामना पूरा समाज कर रहा है, मै आपकी इतना देख रेख व सेवा करूगा कि आप अभी और 10 साल जीओगी ।
डाक्टर साहब ने जी जान से माता जी की इतना सेवा किये कि माताजी 10 साल नही बल्कि 12 साल जीयी और आज 82 वर्षीय माता रामा देवी जी अब हम लोगो के बीच नही रही । भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे। ओम शान्ति, शान्ति, शान्ति रे । बिन्दु बाला बिन्द ने माता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।