बेटियों का कोई जबाब है क्या ? बिन्दु बाला बिन्द गाजीपुर
बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता लालू प्रसाद यादव जी को किडनी किया दान…….
बेटियों को बोझ समझने वालों देख लो एक बेटी रोहिणी आचार्य जी को जिन्होंने इस देश के महानतम नेता और सामाजिक न्याय के सजग पहरूवा माननीय लालू प्रसाद यादव जी के जीवन को स्वस्थ और सुदीर्घ बनाने के लिए अपनी एक किडनी दान दे दी है।
श्रद्धेय लालू प्रसाद यादव की किडनी का आज सिंगापुर में ट्रांसप्लांट हो जाएगा।खुद MBBS डिग्रीधारी रोहिणी आचार्य जी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं,उनके पति समरेश सिंह जी सिंगापुर में ही “एवरकोर पार्टनर्स” नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।ऐसी परिस्थिति में कोई अपनी किडनी अपने 75 साल के बृद्ध पिता को दान दे दे तो यह साहस की ही बात है जिसे एक बेटी ने कर दिखाया है।
रोहिणी आचार्य जी का कहना है कि “पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं,मैं तो अभी सिर्फ अपने शरीर का मांस ही दे रही हूं।”रोहिणी आचार्य जी के इस साहस को सलाम है।इसके लिए भी सलाम है कि एक पिता के रूप में लालू प्रसाद यादव जी ने शुरू में अपनी बेटी की किडनी लेने से इंकार कर दिया था , मगर डाक्टर रोहिणी आचार्य जी ने अपने तमाम टेस्ट को अपने पिता के शरीर से मैच कराकर अपने पिता को कन्विंस किया कि मेरे शरीर की किडनी 100% मैच कर जाएगी।
अपनी बेटी के साहस और ज़िद के आगे लालू प्रसाद यादव जी को झुकना पड़ा और 05 दिसम्बर 2022 को उनके गुर्दे का प्रत्यारोपण होना निश्चित हुवा।मेरी मंगलकामनाएं श्रद्धेय लालू प्रसाद यादव जी और रोहिणी आचार्य जी के प्रति है कि आप दोनों पूर्ण स्वस्थ हों।
पुरोहितों से वैदिक रीति से शादी करवाना है अपराध, संविधान की आर्टिकल 13 को जानिऐ : बिन्दु बाला बिन्द गाजीपुर
रोहिणी आचार्य जी का दान यह सिद्ध करता है कि बेटियों को पराई समझ लेना कोरी मुर्खता से अधिक कुछ नहीं है।दरअसल सिर्फ बेटी वाले माता-पिता,उम्र ढलने के बाद इस चिंता में डूबे जाते हैं कि उनका वंश अब आगे नहीं बढ़ेगा और अपनी कमाई सारी संपत्ति का कोई वारिस नहीं होगा।बेटियां अनमोल हैं यह रोहिणी आचार्य जी ने किडनी दान कर सिद्ध कर दिया है।
(05 दिसम्बर 2022)
Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Tej Pratap Singh Yadav Akhilesh Yadav Samajwadi Party