नेताजी के समाजवादी विचारधारा पर आधारित विचारणीय तर्कशील विचार, समाजवाद पर आधारित समता नीति, कुटिल राजनीति पर आधारित कुशल रणनीति की पराकाष्ठा सदैव मौजूद रहेगी – बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love
बिन्दु बाला बिन्द BINDU BALA BIND MLA
बिन्दु बाला बिन्द BINDU BALA BIND

गाजीपुर : लोहिया भवन में सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि आज नेताजी, धरतीपुत्र आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी दुनिया में नहीं है, लेकिन नेताजी के समाजवादी विचारधारा पर आधारित विचारणीय तर्कशील विचार, समाजवाद पर आधारित समता नीति, कुटिल राजनीति पर आधारित कुशल रणनीति की पराकाष्ठा मौजूद है, जो अपने दलित पिछड़ा वंचित शोषित समाज के हक अधिकार, मान सम्मान, सामाजिक असमानता की खाई को पाट देने की बात ही नहीं बल्कि शासक प्रशासन शिक्षा चिकित्सा रोजी रोजगार को देने का वास्तविक जमीनी हकीकत को सदियो सदियो तक चिल्ला चिल्ला कर करती रहेगी कि नेताजी, नेताजी, नेताजी, नेताजी,
क्योकि नेताजी जब यूपी के जसवंतनगर विधान सभा सीट से विधायक निर्वाचित होकर, 5 दिसम्बर, 1989 को जनता दल पार्टी से जब मुलायम सिंह यादव जी पहली बार यूपी के मुख्यमत्री बने तो उनके दिमाग मे पहले से ही सामाजिक असमानता की खाई को पाटने का लक्ष्य था इसलिए जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तब तब चाहे नेताजी मुख्यमंत्री रहे हो, या आदरणीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हो तो मंच से कहते रहे कि आप दौडकर आ जाओं, पुलिस में भर्ती हो जाओगे, इस कथन पर बवाल हुआ कि बिना परिक्षा के ही सपा सरकार पुलिस में नौकरी दे रही है । यह दर्द, यह बवाल उन चन्द चालाक समाज के तरफ से था, जो जानते थे कि मेरा बेटा एअर कन्डीशन (एससी) में रहता है, काजू किष्मिस, बादाम खाता है, आईसक्रिस, बर्गर पीज्जा मैगी खाता है, गाडी से आता जाता है, कभी पैदल नही चलता है इसलिए पुलिस की भर्ती की दौड में मेरा लाडला सबसे पीछे रह जायेगा, दौड में फेल हो जायेगा जबकि दलित पिछडे समाज के बच्चे खेतों में काम करते है, भैस चराते है, दूध पीते है, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट खेलते है, सुबह शाम दौडते है, भागते है, गाडी से नही बल्कि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल से आता जाता है, शारिरिक रुप से काफी मजबूत है, पुलिस की दौड में आगे आकर फ़िज़िकल पास हो जायेगा और परीक्षा मे भी 80 प्रतिशत नंबर सपा सरकार के सहयोग से लाया है, जबकि चंद चालक लोगो के लड़के केवल 60 प्रतिशत नंबर लाये है और समाजवादी सरकार है, भर्ती मेरिट पर कर रही है इसलिए जिसका नंबर ज्यादा होगा, जो दौड मे पास होगा, वह पुलिस में भर्ती हो जायेगा।

बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि आप सोचिए कि सपा की इस नीति से कौन भर्ती हुआ, नेताजी की नीति चिल्ला चिल्लाकर कहती है कि दलित पिछड़े शोषित वंचित समाज के लड़के भर्ती हुए, इसलिए चन्द चालाक लोगो ने सपा सरकार को बदनाम करते करते आपकी मूखर्ता के वजह से, आपके दलित पिछडों की सरकार को सत्ता से बाहर करके, साल 2017 में अपनी भाजपा की मनुवादी सरकार बनाकर अपने हक अधिकारों को लूटवा रहे है।

बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि नेताजी जानते थे कि फौज मे अधिकारिओ की नौकरी बड़े लोग जबकि सिपाही की नौकरी अधिकतर दलित पिछड़े समाज करता है, जिनको सुख सुविधा नहीं थी इसलिए जब नेताजी देश के रक्षा मंत्री बने तो फौजियो का वेतन भत्ता बढाकर फौजियो के चेहरे पर खुशिया और परिवार मे दिवाली का माहौल बना दिये और यह सुनिश्चित किये कि देश की सुरक्षा करते करते,
यदि देश का जवान शहीद होगा तो उसकी डेड बाड़ी सरकारी खर्चे पर शहीद के गाँव घर जायेगी, जो आज तक लागू है, जिससे वीर शहीद सैनिको की धर्मपतनिया, अपने शहीद पति के पार्थिव शरीर का दीदार करती है,
तो वह धरतीपुत्र नेताजी, माननीय मुलायम सिंह यादव जी की देन है,
जिनका आज जन्म जयंती है और मुझे अपना विचार रखने मे सकुन मिल रहा है
नेताजी के जन्म जयंती के इस अवसर पर, बताना चाहुगी
कि जब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मे 600 लिटर पानी व 200 यूनिट बिजली मुफ्त/फ्री दिया तो मीडिया मे हाहाकार मच गया क्योकि केजरीवाल सरकार आरएसएस की दूसरी उपज है जबकि नेताजी की सरकार, अखिलेश यादव सरकार ने देश के सबसे बड़े सूबे मे टूबेल और नहर का पूरा पानी व बिजली मुफ्त/फ्री कर किये, यह जानकार कि दलित पिछड़े समाज के किसान गरीब है, बिजली पानी का पैसा नहीं दे पायेगे और लोन भी माफ कर दिये लेकिन मीडिया मे हाहाकार नहीं मचा क्योकि मीडिया उद्योगपतियों की है जिसे आरएसएस कंट्रोल करता है ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0zzj3KkoqjfUj1C4CLoSLvRNh59jKf5DRibRPm9ZyPVadAPTFp2YDDa9mb9sGXRUjl&id=100044294331100&mibextid=Nif5oz

बिन्दु बाला बिन्द ने आगे बताते हुए कहा कि सपा सरकार की उपलब्धियों को कहने व बताने के लिए कई दिन कई रात, सतुवा पिशान भेली पानी लेकर बैठना पड़ेगा, तब भी पूरा नहीं हो पाएगा, फिर भी हम लोग गाँव गाँव जाकर अदरणीय नेताजी, भैया अखिलेश यादव जी व समाजवादी पार्टी की नीतियो को बताने असफल है, जिसका नतीजा यह है कि सामंतवादी लोग शासन के हुक्मरान है ।

बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जब तक आरएसएस व बीजेपी की सरकार को उखाड़कर नहीं फेक देंगे तब तक नेताजी को सच्ची श्रद्रांजली नहीं होगी, इसलिए नेताजी की जन्म जयंती पर आप संकल्प लीजिये कि नेताजी को सच्ची श्रद्रांजली देने के लिए आरएसएस व भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकना है ।

नेताजी अमर रहे ! नेताजी अमर रहे ! नेताजी अमर रहे !
अखिलेश यादव जिंदाबाद ! समाजवादी पार्टी जिंदाबाद !
समाजवादी नीति जिंदाबाद !