आरएसएस व भाजपा की नजर में भीख मांगता हुआ साधु भारत का भविष्य है और उनको फ्री राशन देना सरकार की उपलब्धि – बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love

बिन्दु बाला बिन्द गाजीपुर

आरएसएस व भाजपा की नजर में भीख मांगता हुआ साधु भारत का भविष्य है और उनको फ्री राशन देना सरकार की उपलब्धि – बिन्दु बाला बिन्द Bind Bala Bind

गाजीपुर : गाजीपुर की सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि फोटो सेव कीजिए, वॉलपेपर बना लीजिए । गाड़ी पर स्टिकर बनाकर चिपकाइये । इस फोटो को अपने बच्चो की शक्ल से मिलाइए । देखिये, मैच हो रही है या नही ।

सरकार के मुताबिक भारत सरकार का बाहरी कर्ज दो गुना हो चुका है । सन 1947 से 2014 तक ये 52 लाख करोड़ हुआ था । 7 साल में अब 116 लाख करोड़ हो चुका है । इस कर्ज में विदेशी सरकारे, आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, एडीबी, प्राइवेट कमर्शियल बैंक से लिया कर्ज, बॉन्ड खरीदने वाले भारतीय या विदेशी लोग, राज्य सरकारों को नही दिया गया स्टेटूरि भुगतान शामिल है ।

आज देश का सालाना बजट, 30 लाख करोड़ है ।(कागजी बजट 35 लाख करोड़ है, जो एचीव होता नही) इस तीस लाख करोड़ का एक चौथाई, लोन की क़िस्त में जाता है । ज्यादातर ब्याज में, मूल कम..

मोई जी और निम्मो इसे अपनी जेब से नही भरते ।

भरते है टैक्स के पैसे से । निम्मो बाई ने बताया कि 1.25 लाख करोड़ के ऑयल बांड चुकाने के लिए सरकार 30 का पेट्रोल 100 में बेच रही है तो 116 लाख करोड़ के लिए आपकी कॉस्ट ऑफ लिविंग कहाँ पहुचेगी ?

अरे डरो मत भाई । अभी तो पार्टी शुरू हुई है । 2024 तक तो भगवा राज हम चुन चुके हैं । तीन साल में कर्ज 200 लाख करोड़ पहुचना तय है । कांग्रेस में वंशवाद है इसलिए 2024 भी संघियो का जीतना तय ही है । ऐसे में अगले 2029 तक यह कर्ज 300 लाख करोड़ तक जाना भी तय है ।

कर्ज पटाने के लिए और कर्ज लिया जाएगा, 30 की कमाई से 300 भर नही सकते । टैक्स बढेगा.. यह आपके जॉब्स या वेतन बढाने के लिए नही, ब्याज बढ़ाने के लिए । बढ़े टैक्स से महंगाई तो बढ़ेगी, पर वेतन नही । जीएम, डीजीएम, एजीएम लेवल के लोग, अपनी कमाई से पेट भर ही लेंगे लेकिन शेष को हर हाल में कटोरा पकड़ना ही पड़ेगा ।

बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि एक चीज के लिए निश्चिंत रहिये । मोबाइल डेटा फ्री रहेगा ताकि आप न्यू इंडिया के प्रोपगंडा फ्री में पढ़ सकेंगे जो आप 2014 में नहीं पढ पाये थे कि 2014 में आकड़े के मुताबिक कोई 24 करोड़ गरीब थे, राशन लेते थे । आज 80 करोड़ को राशन दिया जा रहा है । इस गति से 2029 तक “150 करोड़” को राशन देना पड़ेगा । गाजीपुर की मै बिन्दु बाला बिन्द देश के युवा भगवाधारियों सहित, आप, आपके परिवार व आप सबके होने वाले बच्चों को भी एडवांस में जोड़ लिए है ।

#BBB #bindubalabind #बिन्दु_बाला_बिन्द