गाजीपुर की बिन्दु बाला बिन्द Bindu Bala Bind ने कहा कि यह महज एक अनुमानित आकडा है, चुनाव का परिणाम नहीं है । मै अपना मामूली सी सर्वे की हूँ, जिसके 100 प्रतिशत विपरीत परिणाम हो सकते हैं इसलिए आप नाराज ना होवे, EVM के स्ट्रांग रूम सुरक्षा की ठीक से निगरानी कराकर 10-मार्च को मुस्तैदी से गिनती कराये ताकि भाजपा शासन सत्ता के बल पर हेरा फेरी ना कर सकें । बिकाऊ मीडिया के माध्यम से सूबे अधिकारियों पर भाजपा के पक्ष में सरकार बनाने का प्रतिबिम्ब दिखाकर गिनती में दबाव बनाकर चुनाव जीतने की योजना योजित किया जा रहा है इसलिए आप रहीये सावधान क्योंकि समाजवादी पार्टी की बन रही है सरकार । यह बिकाऊ बंगाल में भी 200 पार कह रही थी जो चुनाव के परिणाम में 100 पार भी नहीं हो सकी । इसी प्रकार सूबे में सपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है ।
बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि
#गाजीपुर_जहूराबाद विस क्षेत्र, महज अनुमान
SBSP ओमप्रकाश राजभर 89 हजार प्लस
BSP सादाब फातिमा 70 हजार प्लस
BJP कालीचरण राजभर 55 हजार प्लस
#गाजीपुर_सदर विस क्षेत्र, महज अनुमान
BJP डा संगीता बलवंत-72 हजार प्लस
SP जैकिशुन साहू-71 हजार प्लस
BSP डा राजकुमार सिंह गौतम-54 हजार प्लस
#गाजीपुर_जमानिया विस क्षेत्र, महज अनुमान
BSP ओमप्रकाश सिंह 75 हजार प्लस
BJP सुनीता सिंह 73 हजार प्लस
SP परवेज खान 60 हजार प्लस
#गाजीपुर_जंगीपुर विस क्षेत्र, महज अनुमान
SP डा विरेन्द्र यादव 78 हजार प्लस
BSP डा मुकेश सिंह 65 हजार प्लस
BJP रामनरेश कुशवाहा 62 हजार प्लस
#गाजीपुर_मोहम्मदाबाद विस क्षेत्र, महज अनुमान
SP मन्नु अंसारी 89 हजार प्लस
BJP अलका राय 86 हजार प्लस
BSP माघवेन्द्र राय 32 हजार प्लस
कोई भी राजनैतिक दल या राजनैतिक दल के नेतागण इसे अन्यथा ना ले । मेरी शुभकामनाएँ समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ है, फिर भी अपना निजी आकलन प्रस्तुत कर रही हूँ, जो परिणाम नहीं महज अनुमान है ।