बुर्का बनाम विकास हिन्दु बनाम मुसलमान की साजिश को नही समझता दलित पिछडा समाज – बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love

गाजीपुर: सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द Bindu Bala Bind ने अपने भाषण में कहा कि देश का दलित पिछडा समाज बुर्का बनाम विकास हिन्दु बनाम मुसलमान की साजिश को नही समझता है ।

बिन्दु बाला बिन्द Bindu Bala Bind
बिन्दु बाला बिन्द Bindu Bala Bind


बीजेपी के निकम्मे नेताओं को भारत के “विकास” से कोई मतलब नहीं है । जनता के बुनियादी मुद्दे नहीं, शिक्षा चिकित्सा, दवाई व विकास नहीं बल्कि आरएसएस व उद्योगपतियों के गुलाम मोदीजी व मनुवाद का पोषक योगीजी के नाम पर चुनाव लड़ रहें है ।
बिन्दु बाला बिन्द ने आगे कहा कि समाजवादी साथियों,
गौमूत्र पीकर पागल हो चुके बीजेपी के कुछ नेताओं को अब भी “बुर्का” ही सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा लगता है ताकि हिन्दू मुस्लिम करके दलितों पिछडो का वोट लेकर चुनाव जीतकर केवल सवर्ण जाति के लोग़ शासन सत्ता की मलाई खा सकें जबकि भारत के 10 सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं :–
(1) अशिक्षा और बेरोजगारी का खात्मा,
(2) जनसँख्या विस्फोट को रोकना,
(3) जाति व्यवस्था और धार्मिक नफरत का खात्मा,
(4) भारत का शैक्षिक, आर्थिक तथा तकनीकी विकास,
(5) पाखण्ड फैलाकर दान – दक्षिणा मांगने वाले सारे हरामखोरों को “जूतों” से कूट-कूटकर सुधारना,
(6) मण्डल कमीशन लागू करना,
(7) एक समान शिक्षा नीति,
(8) सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना,
(9) लोकसभा व विधानसभाचुनाव में पिछडों के लिए सीटों पर 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करना,
(10) जातिगणना कर रिपोर्ट को उजागर करना

समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय भैया अखिलेश यादव जी अकेले ही एक हेलीकाप्टर से भाजपा के 20 हेलीकाप्टर पर भारी पड़ रहे है । सबकी नींद गायब कर रखे है । दिल्ली के बड़े बड़े भाजपा नेताओं को थूक लगाकर गलियों में पर्ची बाटने के लिए मजबूर कर दिये है ।

सोच ईमानदार, काम दमदार का नारा देने वाली यूपी की भाजपा व आरएसएस की निर्मित ठाकुर योगी सरकार, अखिलेश सरकार से जनता को तुलना करने के लिए एनसीआरबी के आकड़े क्यों नहीं जारी करती है ? जब अखिलेश सरकार से ज्यादा दर्ज है योगी सरकार के मामले तो कैसे बेहतर बता रहे है कानून व व्यवस्था ?
🚲
10-मार्च ….. आ रहे है अखिलेश!
#बिन्दुबालाबिन्द #BBB
नेत्री, समाजवादी पार्टी गाजीपुर