जिन्ना के योग्य शिष्य हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह – बिन्दु बाला बिन्द

Spread the love
Bindu Bala Bind
जिन्ना के योग्य शिष्य हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह – बिन्दु बाला बिन्द
#गाजीपुर : सामाजिक चिंतन करने वाली बिन्दु बाला बिन्द ने NRC पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह देश के नए जिन्ना है । आप सब जानते है कि 1947 में भारत का विभाजन जरूर हुआ लेकिन जहां पाकिस्तान ने धर्म राष्ट्र के सिद्धांत को स्वीकार किया तो वहीं सबने साझे देश की कल्पना को साकार किये लेकिन आज के दौर में बीजेपी भारत को पाकिस्तान के रास्ते पर ले जा रही है ।
केन्द्र सरकार के कार्यशैली पर चुटकी लेते हुए बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना कब्र में लेटा खुश हो रहा होगा कि ‘धर्म राज्य’ के उसके विचार पर अमल करने वाली पार्टियां सरहद के दोनों ओर राज कर रही हैं जबकि भारत में आज वही मुसलमान हैं, जिनके पुरखों ने जिन्ना को खारिज कर दिये और उन्होंने यहां भारत में रहने का विकल्प चुना था लेकिन मजबूरी नहीं थी उनकी ?
बिन्दु बाला बिन्द आगे कहा कि जिन्ना को कब्र से निकाल कर बीजेपी ने उसके विचार को फिर से जिंदा कर दिया है जिससे देश में अशांति का माहौल है क्योकि जिन्ना बनाम गांधी-आंबेडकर-नेहरू-आजाद यानी धर्म राज्य बनाम सबका देश है जबकि इस विभाजन में बीजेपी जिन्ना के साथ पूरी तरह से खड़ी है ।
जिन्ना ने पाकिस्तान बना लिया, लेकिन भारत को वो धर्म राज्य नहीं बना पाया था । ये उसके जीवन की सबसे बड़ी हार थी । वो भारत को हिंदू राष्ट्र देखना चाहता था ताकि विभाजन को नैतिक-धार्मिक आधार मिले इसलिए बीजेपी जिन्ना के सपने को साकार करने पर तुली है क्योकि जिन्ना चाहता था सारे मुसलमान पाकिस्तान में आ जाएं लेकिन जितनी पाकिस्तान की आबादी है, उससे ज्यादा मुसलमानों ने भारत में रहना पसंद किया । उनके ही वंशज आज भारत में हैं जबकि हिंदुओं की मजबूरी थी भारत में रहना । मुसलमानों ने तो चुना कि वे महान देश भारत में रहना चाहते हैं जिससे जिन्ना के जीवन की ये सबसे बड़ी असफलता थी । भारतीय मुसलमानों ने जिन्ना को खारिज कर दिया था.
बिन्दु बाला बिन्द ने लोगो से पूछा कि जिन्ना का तर्क क्या था ? “भारत हिंदू राष्ट्र है, इसलिए मुसलमानों को अपना अलग देश चाहिए ।” उसके सपनों को गांधी-आंबेडकर-नेहरू-आजाद ने खारिज करके भारत को सेकुलर देश बनाया जो शासन में बैठकर अब बीजेपी जिन्ना के सपनों का भारत बना रही है ।
बिन्दु बाला बिन्द यह भी जानना चाहा कि जिन्ना का Two Nation Theory क्या है ? “भारत हिंदू और पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र है” जिन्ना के सपने को कौन साकार कर रहा है ? देश के लोगो को जानना होगा कि जिन्ना और बीजेपी दोनों धार्मिक राज्य के पैरोकार हैं । फर्क सिर्फ ये है कि दोनों के धर्म के नाम अलग हैं ।
बिन्दु बाला बिन्द आगे लोगो से कहा कि विचारधारा का संघर्ष पुराना है । बुद्ध, कबीर, रैदास, नानक, तुकाराम, शिवाजी महाराज, फुले, सावित्रीबाई, शाहूजी महाराज, आंबेडकर, पेरियार, जगदेव प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल की विचारधारा का मनुवाद और संघी नफरत से टकराव जारी है लेकिन इसे हल करने का तरीका हिंसा नहीं है, देश का संविधान और संवाद है ।
#बिन्दु_बाला_बिन्द